संवाददाता देवेन्द्र कुमार
रुदावल, भरतपुर
वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक ट्रैक पर गाय आने से गाय के परखच्चे उड़ गए।
#बड़ा_हादसा_टला : भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पर ए केबिन के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार से गुजरती आगरा कैंट-उदयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक ट्रैक पर गाय आने से गाय के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद एहतियात के तौर पर लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद इंजन के कैटल गार्ड और पूरी जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इससे ट्रेन करीब 5-7 मिनट तक मौके पर खड़ी रही। रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामकिशोर मीणा ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा कैंट से उदयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बयाना रेलवे स्टेशन पर ए केबिन को पार करते ही ट्रैक पर अचानक ट्रेन के सामने गाय आ गई। हादसे में ट्रेन से कटकर गाय की मौत हो गई। इंजन की जांच के लिए ट्रेन को रोका गया था।