संवाददाता -शिव सिंह भातरा
मजदूरी के लिए घर से निकले श्रमिक का गंभीरी नदी में पड़ा मिला शव l

भरतपुर. उच्चेन थाना क्षेत्र के सेवला गांव से मजदूरी के लिए निकले एक श्रमिक का शव गंभीरी नदी में पड़ा मिलने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई l एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकलकर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवला गांव निवासी पवन पुत्र उदय सिंह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो थाने में उसकी गुमशुदी दर्ज करने के बाद देर रात ग्रामीणों को लापता पवन के कपड़े में मोबाइल फोन सेवला हेड स्थित गंभीरी नदी पर रखे हुए मिले l सूचना पर रुदावल व उच्चेन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया l लापता श्रमिक की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चला कर युवक के शव को बाहर निकला l

















Leave a Reply