बरेली से यूसुफ़ खान की रिपोर्ट
बॉलीवुड के दिग्गज हीरो, हीरोइन और एक्टर पहुंचे बरेली, कर रहे इस खास फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की टीम माया नगरी ( मुंबई )से बरेली पहुंच गई है। बरेली की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत और संपन्नता को समेटे हुए एक नई फिल्म “दुल्हनियां ले आएगी” जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी। यह फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा है, जो एक संपन्न परिवार की लड़की की शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अप्रत्याशित रूप से स्वयंवर में बदल जाती है। फिल्म में दर्शक हंसी-मजाक, सस्पेंस, और रोमांस का भरपूर आनंद लेंगे।
फिल्म में नजर आएंगे निरवाना होटल, इनवर्टिस, फ्यूचर कॉलेज
फिल्म की लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग बरेली के ऐतिहासिक और खूबसूरत स्थानों पर पूरी हो चुकी है। इसमें झुमका चौराहा, रामगंगा क्षेत्र, द ग्रांड निर्वाणा होटल, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, और फ्यूचर यूनिवर्सिटी जैसे स्थानों को शामिल किया गया है। फिल्म के बाकी हिस्सों की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में की जाएगी।
फिल्म की कहानी बरेली की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें पांचाल नरेश की बेटी द्रौपदी के स्वयंवर की ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया गया है। फिल्म में खुशाली कुमार मुख्य किरदार नव्या की भूमिका निभा रही हैं, जो एक अमीर परिवार की बेटी है और विदेश में पढ़ाई पूरी करने के बाद बरेली लौटती है। उसकी शादी की तैयारी कैसे स्वयंवर में बदल जाती है, यह फिल्म का मुख्य सस्पेंस है।
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में नव्या के पिता की भूमिका मशहूर अभिनेता महेश मांजरेकर निभा रहे हैं, जो एक सफल भुजिया कारोबारी बने हैं। वहीं, मुख्य अभिनेता ओमकार कपूर मयंक का किरदार निभा रहे हैं, जो एसटीएफ अधिकारी के बेटे हैं। इस अधिकारी का किरदार पीयूष मिश्रा द्वारा निभाया गया है।
फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी खास मौका मिला है। विजय कमांडो पंडित की भूमिका निभा रहे हैं, जो शादियों के लिए पंडिताई का धंधा जमाने में लगा हुआ है।
निर्देशक और गीतकार
फिल्म का निर्देशन आकाशादित्य लामा कर रहे हैं, जबकि कहानी जयंत गुप्ता द्वारा लिखी गई है। फिल्म के गीतकार जेपी गंगवार बरेली के ही रहने वाले हैं, जो दिल्ली में कार्यरत हैं।
फिल्म की शूटिंग नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी और इसे नए साल में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। “दुल्हनियां ले आएगी” एक ऐसी फिल्म होगी, जो बरेली की ऐतिहासिकता और आधुनिकता को एक साथ पिरोते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेगी।