Advertisement

पिकअप में डाल कर गाय को चुरा ले गये अज्ञात चोर

इंद्रपाल सिंह-,कोटपुतली बहरोड़ )-राजस्थान

पिकअप में डाल कर गाय को चुरा ले गये अज्ञात चोर

विगत 17 अक्टुबर की मध्य रात्रि को ग्राम मोहनपुरा की घटना

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 6-7 चोर

क्षेत्र में अज्ञात पशु चोरों द्वारा दिन व रात्रि के वक्त सरेआम घरों से उठाकर एवं सार्वजनिक स्थानों से पशुओं को चोरी किये जाने की वारदात बढ़ती ही जा रही है। चोरी की वारदात के दौरान इन्हें अन्जाम देने वाले चोर बेखौफ भी दिखाई पड़ते है। विगत 17 अक्टुबर को मोहनपुरा में रात्रि के वक्त 6-7 अज्ञात चोर एक घर से गाय को निकाल कर सरेआम पिकअप में डाल कर फरार हो गये। वारदात के दौरान इन्हें देख रहा एक बुजुर्ग भी डर के मारे घर में छुप गया। बताया जा रहा है कि मेवात क्षेत्र से विभिन्न गिरोह इन वारदातों को अन्जाम दे रहे है। चोरी की घटना के दौरान किसी व्यक्ति को भनक लग जाये या जाग हो जाये तो ऐसे में भी लोग इनके सामने जाकर घटना रोकने से या इन्हें पकडऩे से घबराते है। क्योंकि इन चोरों से जान का खतरा भी होता है। मोहनपुरा में हुई वारदात को लेकर सरूण्ड थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार मोहनपुरा निवासी हजारी लाल सोरल (48) पुत्र बनवारी लाल मेघवाल ने दर्ज करवाया कि वह अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के तीन नम्बर गेट के सामने सपरिवार निवास करता है जो कि कृषि एवं पशुपालन से अपना गुजारा करता है। विगत 16 व 17 अक्टुबर की मध्य रात्रि करीब 1 बजे से 1.3 बजे तक अज्ञात चोर उसकी गाय को पिकअप में डालकर ले गये। जिसकी फुटेज उनके पड़ौसी सीताराम यादव के सीसीटीवी में आ रही है। सीताराम के पिता सत्यनारायण यादव ने बताया कि चोर उनके कहने पर भी नहीं सुने एवं गाय को तुरन्त ही पिकअप में डालकर ले गये जो कि मेव प्रतीत हो रहे थे। इस बाबत पुलिस को भी सूचना दी गई। पिकअप गाड़ी का नम्बर एच आर 74 19 डी 9499 है। जिस पर बडक़ली लिखा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में 6 जने व एक ड्राईवर गाय को ले जाते हुये नजर आ रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!