• तिराहे के पास खड़ी बाइक हुई चोरी,बाइक स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर।
रिपोर्टर:-अनुभव शाक्य शाहजहांपुर
शाहजहांपुर/गढ़िया रंगीन : सड़क किनारे खड़ी बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गये। बाइक स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गोगेपुर झाला निवासी गुरुवेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अक्टूबर को शाम करीब 3:00 बजे गंगा एक्सप्रेसवे पर किसी काम से आए हुए थे जो कि प्रेमनगर तिराहे पर अपनी बाइक(यूपी 27बीसी 0195)खड़ी करके ठेकेदार से किसी काम के सिलसिले में बात करने चले गए जब वापस आए लौटकर तिराहे पर आए तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक मौके पर नहीं है तभी उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं लगा तभी गुरवेंद्र ने डायल 112 पर कॉल की मौके पर पुलिस के आने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला इसके बाद गुरवेंद्र ने गढ़िया रंगीन थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की है।
Leave a Reply