• मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विशेष वी.एच.एस.एन.डी. सत्र का किया निरीक्षण।
रिपोर्टर:-अनुभव शाक्य शाहजहांपुर
शाहजहांपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम द्वारा ग्राम जलालपुर,ब्लॉक भावलखेड़ा,जनपद शाहजहांपुर में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम भूमिका , आशा सरस्वती देवी , आंगनवाड़ी विद्यावती, सी एच ओ गौरी शंकर उपस्थित पाए गए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर नागरपाल प्रथम के निरीक्षण के समय सी एच ओ शैलेंद्री अनुपस्थित पाई गई जिसपर सी एच ओ का एक दिन का मानदेय बाधित करने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया गया।
टीकाकरण सत्र स्थल पर उपलब्ध आवश्यक सामग्री एवं उनकी मात्रा को चेक किया गया। सत्र स्थल पर स्टेथोस्कोप, बीपी मशीन, वजन मशीन, ओआरएस पैकेट, जिंक टेबलेट, निश्चय किट, आयरन टेबलेट, कैल्शियम टैबलेट , एनाफाइलेसिस किट, कंडोम, आयरन सिरप, पेरासिटामोल की गोलियां, फोलिक एसिड टेबलेट एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां सत्र स्थल पर उपलब्ध पाई गई। परंतु सत्र स्थल पर बुलावा पर्ची नहीं पाई ।जिस पर चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ए एन एम को बुलवा पर्ची , की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सी एच ओ व ए एन एम से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान की जानकारी ली गई। सी एच ओ ने बताया आशा घर घर जा कर जिस घरों में 15 वर्ष के उम्र तक बच्चे हो अथवा कोई लक्षण युक्त टी बी का रोगी हो उस घर पर स्टीकर चिपकाए जाते हैं।आशा घर घर भ्रमण के दौरान बुखार टी बी, फाइलेरिया, कुष्ठ, झटके के साथ बुखार आना के रोगियों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। सी एच ओ को निर्देशित किया गया कि आशा सन्देश के साथ दस्तक अभियान का भ्रमण करें।इसके पश्चात् मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वेब/ झिझक वाले परिवारों को टीकाकरण के महत्व बताकर एवं 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु परिवारों प्रेरित किया गया।