एनीमिया मुक्त भारत अभियान में हुई बच्चियों के हीमोग्लोबिन की जांच
पलवल-17 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज और भारत विकास परिषद् पलवल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में हसनपुर में आर्य कन्या गुरुकुल की बच्चियों के हीमोग्लोबिन के नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन भारत विकास परिषद् पलवल शाखा की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल और पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने किया।
शिविर में गुरुकुल कन्याओं सहित उनकी अध्यापिकाओं के हीमोग्लोबिन की जांच डा. कुलदीप सिंह चौहान एवं डा. नरेश डागर के द्वारा की गयी। जिन बच्चियों के हीमोग्लोबिन में कमी पाई गई, उन्हें उचित सलाह दी गई।
कार्यक्रम में डा. कुलदीप सिंह चौहान एवं डा. नरेश डागर के द्वारा सभी को एनीमिया के कारण, लक्षण एवम् बचाव तथा चिकित्सा संबंधी जानकारी दी गयी।
पलवल शाखा की संयोजिका अल्पना मित्तल और क्लब के संयोजक विकास मित्तल ने सभी जागरुक करते हुए बताया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें हमेशा पोष्टिक भोजन ही करना चाहिए। किशोर अवस्था में बच्चों और बड़ों की तुलना में अधिक पौष्टिक तत्वों की जरूरत होती है क्योंकि इस समय हमारा मानसिक और शारीरिक विकास बहुत तेजी से होता है। साथ उन्होंने बताया कि संस्था
ओं द्वारा हर माह इस तरह के शिविर आयोजित करने का संकल्प है तथा कन्या गुरुकुल में 3 महीने के भीतर पुन: जांच शिविर लगाया जाएगा जिसमें एनीमिया पीडि़त बच्चों व अध्यापिकाओं में हीमोग्लोबिन की कमी का दोबारा आंकलन किया जाएगा। इस अवसर पर डा. प्रदीप, संजय बघेल, सौरव वशिष्ठ, मा. शेर सिंह चौहान, नितिन मेहता, धीरज मेहता, सोनु, कपिल, देवी दयाल, ज्योति आदि उपस्थित थे।