संवाददाता – अंशु श्रीवास्तव
इज़राइली राजदूत ने आज इण्डो-इज़राइल फल उत्कृष्टता केंद्र, बन्जरिया का दौरा किया।
बंजरिया बस्ती
इस दौरान उन्होंने पाली हाउस में आधुनिक तकनीकों से उगाए गए सब्जी पौधों और विकसित की जा रही आम की प्रजातियों का निरीक्षण किया।
राजदूत और उनकी पत्नी ने परिसर में पूसा लालिमा आम के पौधे का रोपण किया। इण्डो-इज़राइल के सलाहकार ब्रह्मदेव ने केंद्र की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चंद्र तिवारी ने काला नमक धान की नई प्रजाति ‘पूसा नरेन्द्र के.एन.-1’ के जरिए 50,000 हेक्टेयर में उत्पादन वृद्धि की जानकारी साझा की। इस मौके पर किसान बृजेन्द्र बहादुर पाल ने काला नमक चावल की गुणवत्ता बताते हुए इसे राजदूत को भेंट किया।
राजदूत ने कई किसानों—राम निहोर, शिवनाथ, सुरेश सिंह, राम पूरन चौधरी, राजाराम—को सरसों की गिरिराज प्रजाति के बीज मिनीकिट्स और फूलगोभी व टमाटर के बीज वितरित किए। उन्होंने इण्डो-इज़राइल परियोजना के सफल कार्यान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि किसानों को अनुदान पर उन्नतशील पौधों की उपलब्धता उत्साहजनक है।
कृषि विज्ञान केंद्र, बन्जरिया में आयोजित समारोह के दौरान उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने पुष्पगुच्छ देकर राजदूत और उनकी पत्नी का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह, पंकज शुक्ल, अरुण कुमार तिवारी और अन्य प्रगतिशील किसान भी मौजूद थे।