• ई रिक्शा के लिए रूट चार्ट बना, 20 से लागू पहले रजिस्ट्रेशन।
रिपोर्टर:- अनुभव शाक्य शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के संबंध में रूट चार्ट तैयार करवाया। साथ ही नियमित रूप से रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
शाहजहांपुर नगर में ई रिक्शा ने यातायात व्यवस्था को चौपट कर दिया है। जाम लगना अब आम बात सी हो गई है। इसी को लेकर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की। ई-रिक्शा संचालन के लिए यातायात पुलिस द्वारा प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कैंप हथौड़ा चौराहा, राजकीय इंटर कॉलेज के सामने, बरेली मोड़ एवं यातायात कार्यालय में प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक लगाने के निर्देश दिए। रजिस्ट्रेशन कैंप में ई रिक्शा चालकों को आधार, मोबाइल नंबर, कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस लाना होगा। रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकार की समस्या होने पर यातायात प्रभारी के मोबाइल नंबर 7839863499 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित मार्ग के अलावा अन्य मार्ग पर जाने पर रिक्शा चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
हाइवे पर ई रिक्शा नहीं चलेंगे, दिखे तो कार्रवाई :
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद शाहजहांपुर में वर्तमान समय में ई-रिक्शा बिना किसी रूट व्यवस्था के संचालित हो रहे हैं। इसके आने-जाने का कोई मार्ग निश्चित न होने के कारण उक्त रिक्शा अपने मनमाने ढंग से संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रूट नंबर 1 से 4 तक 20 अक्टूबर 2024 से तथा रूट नंबर 5 से 8 तक 25 अक्टूबर 2024 से संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि रूट नंबर 9 हाईवे पर ई रिक्शा व ऑटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
ये बनाए गए रुट :
रूट न. 1 बरेली मोड से राजघाट तिराहा होते हुए कनोजिया से हदफ़ चौकी, बड़ी ईदगाह से सुभाष नगर तिराहा से लाल इमली चौराहा से नगर निगम से दुर्गा तिराहा तक
रूट न. 2 बरेली मोड से राजघाट चौकी से चारखंभा से केरुगंज से बॉसमंडी से पुत्तूलाल चौराहा से रोजा अड्डा तक।
रूट न. 3 राजघाट चौराहा से चारखंभा होते हुए कोतवाली से कच्चा कटरा से मालखाना तिराहा से अनजान चौराहा से लाल इमली तक।
रूट न. 4 बरेली मोड से राजघाट केरुगंज तिराहा से छाया कुआं से अंटा चौराहा से सुदामा चौराहा से सदर बाजार से नगर निगम से माल गोदाम से स्टेशन का पिछला हिस्सा
रूट न. 5 हरदोई मोड से सराय कईया से पक्का पुल से पुत्तूलाल चौराहा से हथोड़ा चौराहा से GIC तिराहा तक।
रूट न. 5 धुँवाया व निगोही से आने वाले ई- रिक्शा को केवल गदियाना चुंगी तक।
रूट न. 6 थाना कांट से आने वाले ई- रिक्शा केवल बरेली मोड पुल के अपनी तरफ तर्क ।
रूट न. 7 सेहरा मऊ दक्षिण से आने वाले ई-रिक्शा हरदोई मोड तक ही आ सकेंगे।
रूट न. 8 रोजा के पीछे से आने वाले ई- रिक्शा केवल रोजा अड्डा तक ही आ सकेंगे
रूट न. 9 हाइवे पर ई रिक्शा व आटो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगें
ये अफ़सर रहे मौजूद :
पुलिस अधीक्षक राजेश एस, आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी संजय कुमार एवं सीओ सिटी सौम्या अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।