संवाददाता -इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली बहरोड़-राजस्थान
शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत की कार्यवाही
विभिन्न प्रतिष्ठानों से जाँच हेतु लिये नमूने

त्यौहारों को ध्यान में रखते हुये राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल जयपुर ने बुधवार को कोटपूतली क्षेत्र में जिला कलक्टर के निर्देशन में एडीएम ओमप्रकाश सहारण व सीएमएचओ डॉ. आशीष शेखावत के नेतृत्व में होटल हाईवे किंग से ग्रेवी घी और तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। होटल ओल्ड राव से तेल पनीर और ग्रेवी के नमूने लिये गये। मन्नत रिसोर्ट से मिर्च पाउडर और तेल का नमूना जांच हेतु लिया गया। ओल्ड राव होटल पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के निहित प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज पूर्ण नहीं पाये जाने पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया। सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री एवं साफ-सफाई रखने की हिदायत दी गई। सीएमएचओ डॉ. शेखावत ने बताया कि अभियान के तहत निरन्तर एवं सख्त कार्यवाहियां लगातार जारी रहेगी।

















Leave a Reply