चुनाव के दौरान हुई धांधली को लेकर पूर्व मंत्री ने बुलाया कार्यकर्ता सम्मेलन
पलवल-16 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दोरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बीजेपी प्रत्यशी के पक्ष में की गई धांधलियों को लेकर आने वाली दिनांक 20-10-2024 रविवार को प्रातः 10 बजे ब्राहमण धर्मशाला में कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है| उक्त बात की जानकारी पलवल से पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने प्रेस नोट जारी करके दी|
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने EVM में गड़बड़ करके और बदल कर हरियाणा में सरकार बनाई है | इसी बात को लेकर व हमारे साथियों, कार्यकर्ताओ और समर्थकों द्वारा अपार मेहनत व आगामी सूचनाओ को लेकर सम्मलेन का आयोजन किया गया है| आप सभी साथियों से निवेदन है कि लोकतंत्र की हत्या करने पर और अपने हकों को लेकर ज्यादा से ज्यादा से संख्या में पहुचकर सम्मलेन को मजबूत बनाएं|