बाल विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांबी में पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
पलवल -16 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
नशा व मादक पदार्थों के सेवन से बचें तथा सकारात्मक सोच बनाएं: सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान

अक्टूबर 2024 विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान की अध्यक्षता व डॉ नवीन गर्ग उप सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में बाल विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खांबी में स्वास्थ्य विभाग पलवल की जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थियों में से खुशी ने प्रथम, अस्मिता ने द्वितीय व निर्मल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में चंचल, श्वेता,रेखा,नितिन, पूजा, स्वीटी आदि ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन सभी विद्यार्थियों को माननीय सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान द्वारा प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। उप सिविल सर्जन डॉ नवीन गर्ग द्वारा विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रियंका कुमारी कम्युनिस्ट नर्सिंग ऑफिसर ने विद्यार्थियों से मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से चर्चा की। सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने विद्यार्थियों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में उप सिविल सर्जन डॉ नवीन गर्ग ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक व प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मॉनिटरिंग ऑफिसर ममता रावत, साइकाइट्रिक नर्सिंग ऑफिसर प्रभु दयाल शर्मा व विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।


















Leave a Reply