धीरजमल बने सेवादल के जिला कार्यवाहक मुख्य संगठक
संवाददाता पूर्णानंद पांडेय

बांसवाड़ा /राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य संगठक हेम सिंह शेखावात ने बांसवाड़ा के धीरजमल डामोर को सेवादल का जिला कार्यवाहक मुख्य संगठक नियुक्त किया उन्होंने पत्र में कहा कि सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई की अपेक्षा और भावनाओं के अनुरूप संगठन में गहरी रुचि को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है और आप सेवादल को मजबूती प्रदान करेंगे यह अपेक्षा की गई है. धीरजमल डामोर बांसवाड़ा की कसारवाड़ी सज्जनगढ़ के रहने वाले हैं और वर्तमान में जिला परिषद सदस्य हैं. साथ ही डामोर सेवादल के प्रदेश सचिव है और डूंगरपुर के प्रभारी है.


















Leave a Reply