Advertisement

दौसा-महावीर नगर समिति की बैठक हुई आहूत कई अहम फैसले लिये गये

http://satyarath.com/

महावीर नगर समिति की बैठक हुई आहूत कई अहम फैसले लिये गये

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में कस्बे के दी लिटिल चैम्पस स्कूल में विधालय के संचालक राकेश तिवाडी की बेहतरीन बैठक व्यवस्था सहित श्याम जैन की अध्यक्षता में महावीर नगर विकास समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे समिति के समस्त लोग उपस्थित रहे तथा सभी ने समिति के अध्यक्ष श्याम जैन के हाल ही में हुये स्वर्गवासी पिताजी को श्रद्धांजली दी तथा समिति प्रांगण में हाल ही में संपन्न हुये पद दंगल के आयोजन को लेकर सभी के सहयोग की सराहना की गई व समिति के ही राकेश तिवाडी को मिली पीएचडी उपाधि के लिये उन्हे सभी के द्वारा बधाईयाँ दी गई तथा समिति द्वारा रेल्वे फाटक-82 से निर्गुण मंदिर तक लाईट सहित समिति क्षेत्र में चार गेट लगवाने तथा पक्की नालियाँ व सडकें बनवाने आदि मांगो का प्रस्ताव बनाकर नगरपालिका को देने का निर्णय लिया गया तथा होली त्यौहार के उपलक्ष्य में समिति मे शानदार होली मिलन समारोह महोत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया गया तथा समिति के ही राकेश तिवाडी द्वारा आगामी समय में अपने संस्थान के लिये आयोजित किये जाने वाले निशाल कार्यक्रम हेतु सोसायटी के सभी लोगो से सहयोग की मांग रखी गई तथा आगामी बैठको का समय शाम 7:30 बजे का रखने सहित सोसायटी की बैठके नियमित दी लिटिल चैम्पस संस्थान मे ही आहूत करने व दसवी तथा बारहवी कक्षा सहित अन्य समस्त बच्चो की परिक्षाये समाप्त होने के बाद समिति द्वारा एक विशाल कार्यक्रम आयोजित करने सहित उक्त सम्बंध में आगामी बैठक ग्यारह मार्च को रखे जाने का निर्णय लिया गया इस दौरान श्याम जैन,रामप्रसाद मीना,राकेश तिवाडी सहित महावीर नगर विकास समिति के समस्त लोग व सदस्य आदि मौजूद रहें !

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!