संवाददाता -शिव सिंह भातरा
बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर हाथ धोने के सही तरीके बताएं l
भरतपुर. शहर में आर यू आई डीपी चतुर्थ चरण के अंतर्गत राजुल कुमार अधिशासी अभियंता के मार्ग निर्देशन में हैंड वाशिंग डे के अवसर पर एक निजी स्कूलों में स्वच्छता नामक विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया l सोशल एक्सपर्ट मनीष कटारा ने छात्र छात्राओं को बताया कि हाथों की स्वच्छता हमें कई प्रकार की बीमारियों व संक्रमण से बचाती है l इसके लिए हमें नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने चाहिए तथा अन्य लोगों को भी इस विषय में जागरूक करना चाहिए
जब हम आंखों व नाक मुंह को को गंदे हाथों से छूते हैं तो इससे बीमारियां फैल जाती हैं l
इसके अलावा एएसडी सुरेंद्र पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को साबुन से हाथ धोकर सिखाया l तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि हम अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखेंगे l कार्यक्रम में ममता कुशवाहा व एसओटी अशोक सिंह ने भाग लिया l