Advertisement

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

इंद्रपाल सिंह-कोटपुतली बहरोड़)

उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

ग्राम पवाना अहीर स्थित मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती व शक्ति दिवस के अवसर पर समाजसेवी गिरधारीलाल यादव के मुख्य आतिथ्य व प्राचार्य महेश चंद यादव की अध्यक्षता एवं नयनपालसिंह शेखावत, ओमप्रकाश मीणा, रामकरण हवलदार के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में 68 वीं जिला स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले 06 गोल्ड मैडलिस्ट सहित पांच सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। साथ ही लगातार तीन वर्षों से चैम्पियनशिप जिताने में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले शारीरिक शिक्षक शिवपाल यादव को भी सम्मानित किया। 14 वर्षीय 62 किग्रा कुश्ती में अभिषेक मीणा के साथ 17 व 19 वर्षीय वेटलिफ्टिंग में सीमा यादव पुत्री देशराज 49 किग्रा, तन्नू कंवर पुत्री विक्रम सिंह 59 किग्रा, किरण कंवर पुत्री महिपाल सिंह 71 किग्रा, सुमित यादव पुत्र विजय यादव 55 किग्रा, चिंटू आर्य पुत्र उदमीचंद 73 किग्रा ने जिला स्तर पर गोल्ड मैडल प्राप्त कर राज्य स्तर पर भाग लिया। नवीन योगी पुत्र प्रकाश चन्द योगी 55 किग्रा, सचिन यादव पुत्र रामकुमार 49 किग्रा, नीतू यादव पुत्री महिपाल 55 किग्रा, जीया यादव पुत्री महिपाल 55 किग्रा व कमलेश मीणा ने 79 किग्रा में सिल्वर मैडल तथा अनुराग आर्य व रोहन राजपूत ने क्रमश: 52 किग्रा, 44 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। मुख्य अतिथि गिरधारीलाल यादव ने सभी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम जैसी शख्सियतों से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे व श्रेष्ठ नागरिक बनने की बात कही। सरपंच पूरणमल खटीक ने बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों व विद्यालय परिवार को बधाई दी। प्राचार्य महेश चंद यादव ने ग्रामीणों के सकारात्मक व रचनात्मक सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी बच्चों व शारीरिक शिक्षक की भी अच्छी मेहनत की सराहना करते हुये शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। संचालन प्रवक्ता रामकरण यादव ने किया। इस दौरान उप प्राचार्य कृष्ण कुमार, व्याख्याता सुमन चौहान, व्याख्याता अजय खींची, माया यादव वरिष्ठ अध्यापिका, मधु यादव सहित स्टॉफ मौजूद रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!