Advertisement

राइजिंग राजस्थान के लिये कोटपूतली-बहरोड़ तैयार

इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली बहरोड़)-राजस्थान

राइजिंग राजस्थान के लिये कोटपूतली-बहरोड़ तैयार

जिले में अब तक लगभग 2 हजार करोड़ रूपये की राशि के निवेश के लिए एमओयू प्रस्तावित

जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान 2024 के लिये कोटपूतली-बहरोड़ जिला पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को होटल लाल निवास नीमराना में डिस्ट्रिक्ट इन्वेस्टमेंट मीट का आयोजन किया जायेगा। जबकि जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 आयोजित किया जायेगा। जिसका उद्देश्य राजस्थान को निवेश के लिए प्रमुख स्थान बनाना है। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की बैठक में अधिकारियों को संबोधित किया। बैठक में आयोजन स्थल, आमंत्रण, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर निर्देश प्रदान किये गये। स्थानीय उद्यमियों द्वारा अधिक से अधिक सहभागिता निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक जिले में नई ईकाईयां स्थापित हो, निवेश बढ़े, जिससे कोटपूतली-बहरोड़ में नया औद्योगिक वातावरण बने। जिला कलक्टर ने आग्रह किया कि जिले में अधिक से अधिक निवेश लाया जाएं, ताकि उन औद्योगिक एवं वाणिज्यिक ईकाईयों में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिल सके। जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, भिवाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले में निवेश बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में अब तक लगभग 2 हजार करोड़ रूपये की राशि के निवेश लिए एमओयू प्रस्तावित हो चुके हैं, जो विभिन्न सेक्टर से संबंधित हैं। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, रीको विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जेवीवीएनएल, नगर परिषद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!