रिपोर्टर- मुकेश पाराशर
जिला- भीलवाड़ा शाहपुरा
मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल की अनुशंसा पर बस शुरू करने पर हर्ष की लहर
काछोला (मांडलगढ़) विधायक गोपाल खंडेलवाल के प्रयासों से अजमेर से बिजोलिया से लंबी रोड की यात्रियों की सेवा के लिए शुरूआत करवाई जिससे कि आम जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी l जगह-जगह स्टेशन पर रोक कर ड्राइवर व कंडक्टर का ग्रामीणों द्वारा स्वागत कर रहे हैं,अजमेर आगार के मुख्य प्रबंधक महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अजमेर से 1:40 पर रोडवेज रवाना होकर केकडी, देवली, जहाजपुर, खजूरी होते हुए 7:00 बजे पहुंचेगी व त्रिवेणी मांडलगढ़ होते हुए 8:30 बजे बिजोलिया पहुंचेगी, इस अवसर पर ठा. संपत सिंह सोलंकी, सरपंच रामपाल बलाई, विधायक प्रतिनिधि संदीप माहेश्वरी, समाजसेवी सूरतराम गगरानी, ठा. उमराव सिंह सोलंकी शक्ति केंद्र संयोजक मुकेश पाराशर, प्रभारी दुर्गाशंकर आचार्य भाजपा के वरिष्ठ ठा. अमर सिंह सोलंकी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार मंत्री परमेश्वर मंत्री,बजरंग मंत्री ,घनश्याम पोरवाल, जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़, सत्यनारायण वैष्णव, दुर्गालाल मंत्री, सत्यनारायण बलाई, जगदीशचंद्र आगाल, गोपाल सोनी, मुरली मनोहर मुंदडा, मुरली मनोहर दाखेड़ा, दिनेश दाखेड़ा, महेंद्र सिंह शक्तावत, दिनेश सोनी, नवरत्न लड्ढा, मनमोहन पोरवाल, रमेश चंद्र कास्ट, ज्वाला प्रसाद राव, उमेश आचार्य सूर्यकांत त्रिवेदी, रामचंद्र तिवाड़ी, मोहित गगरानी, पृथ्वीराज रेगर, हिमांशु पोरवाल, नारायण माली, प्रीतम सोनी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।