स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लाइफ केयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली तहसील हथीन में की छापेमारी
पलवल-15 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
माननीय श्री जय भगवान जाटान सिविल सर्जन पलवल को सूचना मिली कि एक झोलाछाप डॉक्टर लाइफ केयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली तहसील हथीन पलवल एक 4 महीने की गर्भवती महिला का गैर कानूनी रूप से गर्भपात कर रही है। जिसके लिए सिविल सर्जन पलवल द्वारा एक टीम गठित की गई। छापेमारी की टीम में शामिल डॉ राहुल, डॉ प्रवीण और डॉ प्रियंका मौजूद रहे I छापेमारी टीम लोकल पुलिस हथीन के साथ लाइफ केयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली तहसील हथीन पलवल पहुंची। टीम लोकल पुलिस हथीन के साथ लाइफकेयर नर्सिंग होम एवं जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली तहसील हथीन पलवल पहुँची I छापेमारी के समय डॉ पवन डागर पुत्र रमेश चंद्र निवासी क्लीनिक पर मौजूद नहीं था
।छापेमारी में टीम को एक 4 महीने की गर्भवती महिला भर्ती मिली I जिसका इलाज श्रीमति पप्पन पत्नी चतर सिंह निवासी गहलव पलवल के द्वारा लाइफकेयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली तहसील हथीन पलवल में किया जा रहा था I गर्भवती महिला ने टीम को बताया कि वह पेट दर्द के लिए यहां भर्ती हुई है I टीम के द्वारा पूछताछ के दौरान श्रीमति पप्पन पत्नी चतर सिंह निवासी गहलब ने बताया कि डॉ पवन डागर पुत्र रमेश चंद्र निवासी गहलब पलवल की गैर मोजूदगी में वो ही लाइफकेयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र में मरीजों की देखभाल करती है I नवेद पुत्र जाफ़र नवासी गोलपूरी नूंह मेवात भी इस अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य करता है I अस्पताल की जाँच के दौरान टीम को एमटीपी के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण और एक एमटीपी किट (Safe-t kit) Mefipristone की 26 गोलियां जो एमटीपी में प्रयोग होती हैं पायीं गईं । इसके अलावा जाँच में अस्पताल से और भी दवाईयाँ मिलीं I टीम ने मौके पर ही सभी दस्तावेजों को पूरा किया और हथीन थाने में 1. श्रीमति पप्पन पत्नी चतर सिंह निवासी गहलब 2. नवेद पुत्र जाफ़र नवासी गोलपूरी नूंह मेवात 3. डॉ पवन डागर पुत्र रमेश चंद्र निवासी लाइफकेयर नर्सिंग होम जच्चा बच्चा केंद्र भिगावली, तहसील हथीन जिला पलवल इसकी एफ़आईआर 0290 दिनांक 15अक्टूबर 2024 को एमटीपी एक्ट की धारा 3,4,5 125,318(4), 61 (2) VNS 2023, 18 (a) 18 (c) drugs and cosmic cosmetic act 15 (2) IMC act के अंतर्गत दर्ज कराई I पुलिस ने श्रीमती पप्पन व नावेद को गिरफ्तार कर लिया है व पूछताछ जारी है।