Advertisement

बाँदा : घोटालो से दहली गा्मसभा इटरामिलौली।

www.satyarath.com

अतर्रा बाँदा

• घोटालो से दहली गा्मसभा इटरामिलौली पढा जाय।

www.satyarath.com

बाँदा : ब्लाक बिसन्डा के अन्तर्गत गा्म सभा इटरा मिलौली मे आखिर कौन हैं जो घोटाले बाजी की दीमक से गा्म सभा खोखला कर रहा है, सरकार गा्म सभा की तस्बीर को बदलने के लिये एक के बाद एक नये नये तोहफ़े खोल रही है सरकारी खजाने से गा्म सभा में बिकास कार्यो की गंगा बहाने का कार्य कर रही है लेकिन शासन की इस मंशा को कौन है जो कुचलने का कार्य कर रहा है हालांकि गा्म सभा मे होने वाले बिकास कार्यो मे यदि धरातलीय स्थिति पर बिकास कार्यो को ईमानदारी से करवाने की बागडोर गा्म पृधान,सचिव और टी,ए,की होती है यदि गा्म सभा में घोटालेबाजी का काम चल रहा है तो लाजमी है कि अंगुलियां तो सबसे पहले इन्हीं तीन जिम्मेदार व्यक्तियों पर ही उठेगी

बिसन्डा ब्लाक की गा्म सभा इटरा मिलौली मे सीसी रोड बनायी गयी लेकिन उनमे मानक को ताक मे रखा गया जल निकासी के लिए नाली कहीं नहीं बनायी गयी जिससे पूरे गांव में जल भराव और कीचड है मच्छरों का तांडव है भयंकर बदबू से गा्मीणो का जीना हराम है गांव मे ही पा्थमिक बिद्यालय हैं जहां पर जाने का रास्ता नही है, लाखों रुपये खर्च करने के बाद गांव में सामुदायिक शौचालय बनाया गया था लेकिन पिछले दो साल से उसमे ताला लगा है वहां पर तैनात केयर टेकर फी् मे मानदेय ले रही है जिसमें पृधान भी शामिल हैं, गा्मीणो के अनुसार गांव में तैनात सफाई कर्मी कभी गांव नही आता,रोड लाइट गांव मे कही नही लगी है एक दो जगह रोड लाइट लगायी गयी थी जिसको पृधान अपने चहेतो से निकलवा लिया जो अपने घरो मे लगा लिया है, वृक्षारोपण के नाम पर लाखो रुपए निकाले गये लेकिन पिछले तीन सालो से गांव मे कोई वृक्षारोपण नही हुआ है और भी कई काम कागजो मे दिखाकर पृधान और सचिव ने पैसा निकाल लिया है जो धरातल मे है ही नहीं इससे गा्मीणो मे भारी आक्रोश हैगा्मीणो ने शासन से जांच की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!