संवाददाता- इंद्रपाल सिंह
.कोटपुतली बहरोड़-राजस्थान
एक दर्जन के लगभग हमलावरो ने घर मे घुसकर किया हमला,
करीब एक दो राउंड फायरिंग कर हथियारों से घर के सदस्यों पर किये वार,
हमले मे 2 महिलाओ सहित 6 लोग हुये घायल,
आसपास के लोगो ने पुलिस को दी सुचना,
मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को भिजवाया राजकीय बीडीएम अस्पताल,
घटना स्थल पर मिला गोली का खोल,
पुराने विवाद के चलते किया गया हमला,
देर रात आदा दर्जन से अधिक हमलावारो के खिलाफ हुआ मामला दर्ज,
कोटपूतली के खेड़की विरभान गांव की देर रात की घटना।