• शादी समारोह से लौटते समय सडक दुर्घटना मे युवक की मृत्यु।
सम्भल : शादी समारोह से इस्लाम नगर से चंदौसी लौट रहे युवक की गाड़ी अनियंत्रित हो कर सडक किनारे बने थान से टकरा गई टक्कर इतनी भयंकर थी की आगे का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया गाड़ी चला रहे युवक के सीने मे स्टेरिंग घुस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
जानकारी के अनुसार चंदौसी निवासी अंकित कश्यप अपने मित्र के साथ शादी समारोह मे इस्लाम नगर गया था वापिस लौटते समय दुर्घटना होने से चंदौसी निवासी अंकित कश्यप की मृत्यु हो गयी। जवान मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।