नाम –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़-राजस्थान
राजस्थान पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान
कोटपूतली थाना पुलिस ने अपराधियों पर की सख्त कार्यवाही
विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 09 अभियुक्तों समेत 27 को किया गिरफ्तार
विभिन्न स्थानों से 06 बाईक एवं 01 स्कारपियो गाड़ी को किया जप्त
कोटपूतली, 13 अक्टूबर 2024
राजस्थान पुलिस द्वारा अपराधियों पर प्रभावी ढ़ंग से नकेल कसने के लिये एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा एवं जिला एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश, एएसपी नेमसिंह के निर्देशन व डीएसपी राजेन्द्र बुरडक़ के सुपरविजन में कोटपूतली थाना पुलिस द्वारा एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग 06 टीमों का गठन कर एरिया डोमिनेशन के तहत कार्यवाही की गई।
एसएचओ राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि इस सम्बंध में पुलिस ने अभियुक्त देशराज (19) पुत्र मातादीन गुर्जर निवासी ग्राम पेजुका, कोटपूतली को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। वहीं बलात्कार के मामले में फरार चल रहे नत्थुराम उर्फ नरेश उर्फ डैनी (28) पुत्र धोलाराम गुर्जर निवासी ग्राम भग्गु का बास, हरसौरा को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं नकबजनी के मामले में वांछित कोटपूतली थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी याकुब उर्फ किटाणू (32) पुत्र सुल्तान जाति फकीर मुसलमान निवासी ढ़ाणी म्याऊवाली, अमाई को भी गिरफ्तार करते हुये आम्र्स एक्ट, लूट, डकैती, एनडीपीएस एक्ट व अन्य चालान शुदा 09 अपराधियों समेत 27 जनों को गिरफ्तार किया। इस दौरान एक स्कारपियो गाड़ी को पुलिस एक्ट व 06 बाईक को एमवीएक्ट के तहत जप्त भी किया गया। एसएचओ शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
जिला पुलिस ने 151 अपराधियों को किया गिरफ्तार :- वहीं दूसरी ओर एसपी राजन दुष्यंत ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों पर लगाम लगाने हेतु जिला पुलिस ने अभियान चलाकर विशेष कार्यवाही की। जिसके तहत 254 पुलिसकर्मियों की 43 टीमों ने एक साथ 239 जगहों पर दबिश देकर 151 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उक्त अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा।