दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
सामाजिक जल योजना के परियोजना के तहत राहगीरों को ठंडे पेयजल के वॉटर कूलर लगाया
सिकराय विधानसभा क्षेत्र के
ग्राम पंचायत कालाखो अंबाड़ी के मादोगढ़ में पे टू पे सोशियल फाउडेशन सार्वजनिक पेयजल और सामाजिक जल योजना के परियोजना के तहत राहगीरों को ठंडे पेयजल के वॉटर कूलर लगाया ।जिसका शुभारंभ सरपंच नरेश बैरवा ने किया । सरपंच बैरवा ने कहा की लोगों को इससे ठंडे पानी मिल सकेगा।इस दौरान संस्था के शाखा प्रबंधक हेमलता, राजेन्द्र भी हिस्सा लिया।