लोकेशन/ सोयत कला नई आबादी
दशहरा पर्व की सभी भाइयों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
सत्यार्थ न्यूज़ परिवार की ओर से
पत्रकार मोहम्मद आलम खान
सोयत कला में मनाया गया दशहरा पर्व हजारों लोग के बीच 41 फीट का रावण बनाया गया
सोयत कला में शनिवार रात्रि को दशहरा पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
सोयत कला में हर साल की तरह इस साल भी दशहरा पर्व मनाया गया वही माधव चौक से शुरू हुआ राम लक्ष्मण के रूप में युवा बग्गी मैं सवार होकर चले वही और हनुमान के रूप में धारण किया युवा आकर्षण रहे
बागी में बैठे वहीं पिड़ावा रोड स्थित नई आबादी दशहरा मैदान पहुंचे नगर परिषद द्वारा इस साल भी दशहरे मैदान में लाइट और पानी और सभी चीजों की व्यवस्था की गई वहीं आतिशबाजी पटाखे भी चलाए गए इसी दौरान सभी आए हुए लोगों ने लाभ उठाया और उसको देखा वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा यशवंत राव गायकवाड थाना प्रभारी टीम का भी बहुत सहयोग रहा अच्छे से वहीं इसी दौरान रावण दहन किया गया