अंशु श्रीवास्तव
सवांददाता
पुलिस प्रशासन के सुझबुझ से डूबते युवक की बचाई गई जान
तहसील-हरैया
थाना क्षेत्र- परसरामपुर मखौडाधाम
विजय दशमी को लेकर मखौड़ा धाम के मनोरमा नदी में मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था।
मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन को लेकर युवक नदी में कूद कर नहा रहा था।
परसरामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में कांस्टेबल पंकज कुमार कुशवाहा ने सक्रियता दिखाते हुए समय बिना जाया किए तत्काल नदी में कूद कर डूब रहे युवक की बचाई जान ।
सुरक्षा व्यवस्था की बात करे तो परसरामपुर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र अपने पूरी टीम के साथ सभी घाटों पर भ्रमणशील दिखे ।
मखौड़ा धाम के मनोरम नदी में लगभग दर्जनों ग्राम पंचायत की सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन होता है।