• योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में ‘विजयादशमी पूजा’ करने के लिए ‘नाथ पंथ’ पोशाक में नजर आए।
गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह श्रीनाथ जी (शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ) की विशेष पूजा-अर्चना के साथ विजयादशमी पर्व का अनुष्ठान शुरू हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा का पालन करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर की विशेष पोशाक पहनकर विधि-विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद गोरखनाथ मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की गयी।विजयादशमी की सुबह योगी ने मंदिर के शक्तिपीठ में देवी मां की पूजा की। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में गये और महायोगी गोरखनाथ जी के समक्ष दर्शन दिये।
उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा की और गुरु गोरखनाथ जी की आरती की। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना भी की। गोरक्ष पीठाधीश्वर ने बंधन में बंधने के बाद श्रीनाथ जी और सभी देव प्रतिमाओं की परिक्रमा की और प्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरान नाथपंथ के पारंपरिक विशेष वाद्ययंत्र नागफनी, शंख, ढोल, घंटे और डमरू की ध्वनि से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।