ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा एमपी
खमरा डोंगरगांव तालाब में मातारानी को शांतिपूर्वक भक्तों ने नम आंखों सेअंतिम विदाई दी गई
खमरा न्यूज़:-छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ के समस्त ग्राम में मां जगतजननी को आज दिन शनिवार के दिन सुबह से ढोल बाजे एवं डीजे के साथ नाचते कूदते नम आंखों से मातारानी के भक्तों ने अंतिम विदाई दी गई खमरा डोंगरगांव तालाब में ग्राम खमरा की समस्त मातारानी की मूर्तियां एवं डोगरगांव खुर्द मां संतोषी माता मंदिर में विराजमान मां दुर्गा को समस्त ग्रामवासियों के द्वारा मातारानी को अंतिम विदाई दी गई विदाई के पश्चात नौ कन्याओं को भोजन कराया गया एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा विशाल भंडारा कराया गया मूर्ति विसर्जन में सराहनीय कार्य जिसमें पुलिस विभाग से- राकेश उईके,बसंत बघेल,राजस्व विभाग से- रमेश कुमार डोंगरे (खमरा हल्का पटवारी),विजय भादे (डोंगरगांव खुर्द हल्का पटवारी),ग्राम खमरा कोटवार- निर्मला इंदौरकर, ग्राम पिपरिया खुर्द कोटवार -भारत बुनकर, परमाल डेहरिया डोंगरगांव खुर्द कोटवार, मूर्ति विसर्जनकर्ता-कमलेश सिंगारे एवं समस्त खमरा एवं डोगरगांव में मातारानी के भक्तों का भरपूर सहयोग रहा