विजयादशमी पर हवन के साथ किया गया शस्त्र पूजन
पलवल-12 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विजयादशमी का त्यौहार अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय और
बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय का पर्व होता है l
उपरोक्त विचार महाराणा प्रताप भवन में विजयादशमी पर्व के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पलवल के नव निर्वाचित विधायक गौरव गौतम ने व्यक्त किए l
समारोह की अध्यक्षता हरियाणा लोकसेवा आयोग के सदस्य व महाराणा प्रताप भवन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ हरेन्द्र राणा ने की l
उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय का होता है l भगवान राम के चरित्र से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए l
विजय दशमी का त्यौहार हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है l विजयदशमी का त्यौहार सनातम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए सभी को यह धूमधाम से मानना चाहिए l
इस मौके पर हवन के साथ विधिपूर्वक शस्त्र पूजन किया गया l
सीता राम मंदिर के पुजारी चंद्रपाल शास्त्री ने हवन व शस्त्र पूजन कराया l
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक के पी सिंह, धर्मवीर सरपंच पातली, मनोज सरपंच रायपुर, संजय पार्षद, बिजेंद्र घोड़ी, रघुराज सरपंच भूड, दिनेश भाटी डायरेक्टर सहकारी बैंक, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के महामंत्री राजिंदर राणा, शंभू पहलवान, बॉबी ठाकुर, यशपाल राणा, सीता राम ट्रस्ट के दिनेश मंगला, लक्ष्मीनारायण शर्मा, गिरिराज ठाकुर , भगवान सिंह सैनी, भाजपा नेत्री क्रांति शर्मा, रामगोपाल डायरेक्टर, रजा ठाकुर, विकास राणा, किरण शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे l