जितेन्द्र गौड़
आनंदम अपार्टमेंट का नवरात्र महोत्सव हर्ष उल्लास के साथ संपन्न

बून्दी – आनंदम अपार्टमेंट देवाशीष सिटी बोरखेड़ा नवरात्रा महोत्सव कन्या पूजन व प्रसादी वितरण के साथ संपन्न हुआ महोत्सव 9 दिन तक सभी अपार्टमेंट वासियों ने हर उल्लास के साथ मनाया प्रतिदिन संस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया अष्टमी के दिन कन्या पूजन के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता राखी गौतम रही। कार्यक्रम की शुरुआत राखी गौतम द्वारा माता रानी की आरती व कन्या पूजन करके की गई, आनंदम मंदिर सेवा समिति महिला मंडल ने राखी गौतम को दुपट्टा व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर विजय पंडित द्वारा राखी गौतम को मंदिर परिसर में जो कार्य हुए हैं जो कार्य बाकी है, उनसे अवगत करवाया और मंदिर परिसर में टिन शेड़ के लिए आग्रह किया राखी गौतम ने आश्वासन दिलाया जल्दी से जल्दी इस कार्य को करने की कोशिश करेंगे राखी गौतम ने अपना उद्बोधन में माता रानी की महिमा और नौ कन्याओं का महत्व को समझाया इसके पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ सभी आयोजन समिति द्वारा राखी गौतम का आभार व्यक्त किया गया इस मौके पर राजेंद्र गुप्ता, एडवोकेट प्रवीण पनवाड़,राहुल त्यागी,राजन श्रीवास्तव, आदित्य(आशु भय्या), ललित पालिया, निखिल मिश्रा,नरेश लालवानी,महेश सिंह,मनोज गुप्ता,जितेंद्र सिंह खींची,उमाशंकर शर्मा,भूपेंद्र नरूका,प्रशांत वर्मा,सागर गोदवानी,सवि कालरा, राहुल माहेश्वरी , पंकज रोहिडा, रूपचंद चांदानी, विशाल तोलानी व महिला शक्ति समस्त आनंदम वासी मौजूद रहे ।


















Leave a Reply