बयाना भरतपुर राजस्थान
संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ बयाना के तत्वावधान में श्रीमान सहायक जिला
कमिश्ननर स्काउट श्रीधर सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम लखन खटाना के
मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री उमेश सिंह तंवर RP के निर्देशक में दिनांक 07-10- 2024 से 11-10-2024 तक पांच दिवसीय कब/बुलबुल स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर सिटी स्कूल परिसर बयाना में आयोजित किया गया।
स्थानीय संघ सचिव श्री जगमोहन रावत के अनुसार शिविर में स्काउट एवं गाइड आन्दोलन की जानकारी
नियम, प्रतिज्ञा,आदर्श
वाक्य, चिन्ह,सैल्यूट,हाथ मिलाना, विभिन्न झण्डों की जानकारी, पायनियररिंग, प्राथमिक
सहायता, दिशा ज्ञान, सामुदायिक सेवा,हाइक, दक्षता बैज,पशु मित्र , नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दक्ष
प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया।
समापन के समय सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। ट्रैनिंग काउंसलर श्री वीरेंद्र सिंह वशिष्ठ, हरिओम धाकड़, बनैसिह मीना, हरपाल सिंह ठाकुर, राकेश कुमार,मान सिंह विधूड़ी,सुखवीर सिंह धाकड़, उमेश बैसला, विष्णु दत्त शर्मा ,धमेन्द्र सिंह, श्रीराम गुर्जर ,पुरूषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय , गाइडर मनीषा देशमा ,रेखा गुर्जर सुनीता आदि उपस्थित
रहे। इस शिविर में कुल 141 स्काउट 18 गाइड 36 कब 42 बुलबुल संभागीयो ने प्रशिक्षण प्राप्त
किया ।