संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
गांव का विकास ही पहली प्राथमिकता प्रधान कल्पना चौरसिया!
पुरवा उन्नाव! ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत तारागढ़ी के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाली ग्राम प्रधान श्रीमती कल्पना चौरसिया के द्वारा गांव के विकास के लिए जो सपना देखा था, वह साकार होता हुआ नजर आ रहा है, प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौरसिया के द्वारा बताया गया कि 3 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने गांव के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है, और गांव का विकास समुचित तरीके से हो भी रहा है, गरीबों को राशन कार्ड मुहैया कराए गए हैं, हर घर शौचालय के तहत सभी को शौचालय से लाभान्वित किया गया है, जो गरीब है उसको आवास देने का भी काम भी किया गया है, वृद्धा विकलांग तथा विधवा पेंशन से जो ग्रामीण छूट गए हैं, ऐसे लोगों की सूची तैयार कर सरकार की तरफ से लाभान्वित भी किया गया है, सरकार की जितनी भी महत्वाकांक्षी योजनाएं वर्तमान में चल रही है, उसका लाभ हर घर के तहत दिया गया है,
जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन भी बिछा दी गई है, अगले कुछ महीनो में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध हो जाएगा, गांव में जो पहले खड़ंजे लगे हुए थे, उनकी जगह इंटरलॉकिंग भी लगवाई गई है, तथा जो कार्य शेष रह गया है उसको जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, गांव में जल भराव ना हो इसके लिए पक्की नालियां भी बनवाई गई है, और समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है, तो वही गांव के मजरे काशुखेड़ा में पेयजल हेतु पानी की टंकी का भी निर्माण करवाया जा रहा है, प्रधान प्रतिनिधि बबलू चौरसिया के अनुसार उनका लक्ष्य सर्वप्रथम गांव का विकास ही है, उन्होंने यह भी बताया कि अगर जनता ने दोबारा फिर मौका दिया, तो छुटे हुये विकास कार्यों को करवाऊंगा, प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार सरकार की योजना से कोई भी घर वंचित नहीं रहेगा यही हमारा विकास और उद्देश्य है!