Advertisement

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं के वाहन में मारी टक्कर, किशोरी की मौत

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने श्रद्धालुओं के वाहन में मारी टक्कर, किशोरी की मौत

भोगपुर और मां चामुण्डा देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु

रिपोर्ट जयचन्द्र कासगंज 9410827115

कासगंज जनपद के कस्बा मोहनपुरा में राधा स्वामी सत्संग व्यास के सामने तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कांतौर निवासी 17 वर्षीय किशोरी रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में टैंपो में सवार कांतौर निवासी अन्य 8 श्रद्धालु भी घायल हुए हैं जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कासगंज सिकंदराराऊ मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। परिजन आवश्यक कार्यवाही और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। कई घंटों बाद कासगंज कोतवाल लोकेश भाटी के समझाने एवं आश्वासन के उपरांत मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका। आनन फानन में शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

वही आपको बतादे कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नोएडा डिपो की बस संख्या UP78FN4757 कासगंज से सवारी भरकर सिकंदराराऊ की तरफ काफी तेज रफ्तार से जा रही थी। श्रद्धालुओं से भरा टेंपो राधास्वामी सत्संग व्यास के सामने बने कांतौर गांव के गेट की ओर मुड़ रहा था। टैंपो ने हाथ देकर मुड़ने हेतु इशारा भी किया, किंतु रोडवेज चालक ने अनदेखी और लापरवाही करते हुए टेंपों में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी श्रद्धालु छिटकर इधर उधर गिरकर घायल हो गए और रिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही सड़क से गुजर रहे अन्य राहगीर एवं ग्रामीण मौके पर दौड़े। गंभीर घायलों को तुरंत निजी साधनों से अस्पताल पहुंचाया एवं अन्य घायल एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाए गए। वहीं टक्कर मारकर रोडवेज चालक बस को और तेज गति से भगा ले गया, जिसे एक अन्य ग्रामीण नीरज और मोहनपुरा चौकी द्वारा सूचना पाकर जनपद हाथरस पुलिस द्वारा आगे पकड़ लिया गया। चालक एवं बस को अगसौली चौकी पर कब्जे में ले लिया, तब तक गुस्साए लोगों ने चालक की पिटाई कर दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!