जिला पलवल में रोजगार मेला 14 को : जिला रोजगार अधिकारी शक्तिपाल
पलवल-10 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला रोजेगार अधिकारी शक्तिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिला के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेेले कारगर साबित हो रहे हैं। इसी कड़ी में आने वाली 14 अक्तूबर सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जेबीएम व स्वर्णइन्फ्राटेल आदि कम्पनियां में प्रार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले का आयोजन रोजगार कार्यालय पलवल में किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले इच्छुक प्रार्थी सोमवार 14 अक्तूबर को रोजगार कार्यालय में अपने साथ बारहवीं पास के साथ आईटीआई इलैक्ट्रिकल व ग्रेन्डर, अपना बायोडाटा की 2 प्रति व अपने 2 पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य साथ लेकर आएं। उन्होंने सभी युवाओं से आहृान किया कि 14 अक्तूबर सोमवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस रोजगार मेले का लाभ उठाएं।