Advertisement

चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर के चंदासी उपकेंद्र के फीडरों से बिजली आपूर्ति डगमगा गई

www.satyarath.com

 शोयब आपूर्ति डगमगा गई

चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर के चंदासी उपकेंद्र के फीडरों से बिजली आपूर्ति डगमगा गई है।

www.satyarath.com

नवरात्र शुरू होने के दूसरे दिन शुक्रवार को आई आंधी और बारिश के बाद उपकेंद्र से प्रतिदिन घंटों कटौती की जा रही है। वहीं, बिना सूचना के खंभे और तार लगाने के नाम पर रोज तीन से चार घंटे बिजली कटौती की जा रही है। विगत शुक्रवार से बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति सोमवार तक जारी रही। हालांकि मंगलवार को इसमें कुछ सुधार देखा गया। दरअसल, शुक्रवार की शाम चार बजे के आसपास मात्र दस मिनट के लिए आए आंधी-पानी के बाद बिजली आपूर्ति में व्यवधान शुरू हो गया था। आंधी-पानी के दौरान फीडर संख्या तीन में जायसवाल स्कूल के पास पेड़ बिजली के तार पर टूटकर गिर गया था। इससे तारों के साथ बिजली का पोल भी टूट गया था। इसके बाद फीडर की आपूर्ति ठप हो गई थी। तारों से पेड़ हटाने व मरम्मत कार्य करने में 20 घंटे लग गए थे। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो पाई थी।वहीं उपकेंद्र पर लगे सीटी-पीटी में गड़बड़ी आने से फीडर संख्या एक व दो की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। वहीं सिक्स लेन के किनारे बिजली के खंभे लगाने व तार खींचने के लिए रविवार और सोमवार को फीडर संख्या एक की बिजली बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह नौ से एक बजे तक चार घंटे काट दी गई। इससे फीडर से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। बिजली कटौती से पेयजल समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।इस संबंध में विद्युत वितरण खंड दो के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि आंधी-पानी के कारण आपूर्ति में व्यवधान हुआ था। सभी गड़बड़ियों को ठीक कर आपूर्ति सामान्य करा दी गई है। खंभे व तारों को बदलने के लिए बिजली कटौती की पूर्व सूचना देने के लिए सभी एसडीओ व जेई को निर्देशित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!