चन्दौली जिले के पीडीडीयू नगर के चंदासी उपकेंद्र के फीडरों से बिजली आपूर्ति डगमगा गई
Please Share This News
Rajat Bisht
Spread the love
शोयब आपूर्ति डगमगा गई
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर के चंदासी उपकेंद्र के फीडरों से बिजली आपूर्ति डगमगा गई है।
नवरात्र शुरू होने के दूसरे दिन शुक्रवार को आई आंधी और बारिश के बाद उपकेंद्र से प्रतिदिन घंटों कटौती की जा रही है। वहीं, बिना सूचना के खंभे और तार लगाने के नाम पर रोज तीन से चार घंटे बिजली कटौती की जा रही है। विगत शुक्रवार से बेपटरी हुई बिजली आपूर्ति सोमवार तक जारी रही। हालांकि मंगलवार को इसमें कुछ सुधार देखा गया। दरअसल, शुक्रवार की शाम चार बजे के आसपास मात्र दस मिनट के लिए आए आंधी-पानी के बाद बिजली आपूर्ति में व्यवधान शुरू हो गया था। आंधी-पानी के दौरान फीडर संख्या तीन में जायसवाल स्कूल के पास पेड़ बिजली के तार पर टूटकर गिर गया था। इससे तारों के साथ बिजली का पोल भी टूट गया था। इसके बाद फीडर की आपूर्ति ठप हो गई थी। तारों से पेड़ हटाने व मरम्मत कार्य करने में 20 घंटे लग गए थे। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो पाई थी।वहीं उपकेंद्र पर लगे सीटी-पीटी में गड़बड़ी आने से फीडर संख्या एक व दो की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई थी। वहीं सिक्स लेन के किनारे बिजली के खंभे लगाने व तार खींचने के लिए रविवार और सोमवार को फीडर संख्या एक की बिजली बिना किसी पूर्व सूचना के सुबह नौ से एक बजे तक चार घंटे काट दी गई। इससे फीडर से जुड़े लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। बिजली कटौती से पेयजल समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है।इस संबंध में विद्युत वितरण खंड दो के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि आंधी-पानी के कारण आपूर्ति में व्यवधान हुआ था। सभी गड़बड़ियों को ठीक कर आपूर्ति सामान्य करा दी गई है। खंभे व तारों को बदलने के लिए बिजली कटौती की पूर्व सूचना देने के लिए सभी एसडीओ व जेई को निर्देशित किया गया है।
Leave a reply
Default Comments (0)
Facebook Comments
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें