न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
गुना कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा को सेन समाज ने CM के नाम दिया ज्ञापन
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना कुंभराज में सामाजिक दौरे पर आए माननीय राज्य केश शिल्पी मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा का कुंभराज आगमन पर सेन समाज ने धर्मशाला पर एक कार्यक्रम रख कर किया भव्य स्वागत स्वागत कर्ता सेन समाज विकास संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विष्णु प्रसाद सेन कार्यकरणी महिला अध्यक्ष सीमा जागीरदार संभागीय मीडिया प्रभारी प्रमोद सेन जिला अध्यक्ष दिलीप सेन ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सेन सहित संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता ब समाज बंधु सम्मिलित हुए। जिसमें सेन समाज विकास संगठन के लेटर पैड पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम द्वारा नंदकिशोर वर्मा कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री जी को ज्ञापन सोपा गया इसी दौरान सेन समाज के बीच भाजपा विधायक प्रियंका पेंची पहुंची सेन समाज के लोगों के बीच चर्चा करते हुए दिखाई दे
जिसमें सेन समाज कुंभराज को एक समुदाय भवन की मांग की गई साथ ही कुंभराज में किसी भी एक चौराहे पर सेन समाज चौराहा के नाम से घोषित किया जाए केश शिल्प कार्ड का कार्य पुनः प्रारंभ किया जाए निम्न मांगो के संबंध में संगठन के द्वारा कैबिनेट मंत्री जी को ज्ञापन सोपा गया