रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सरदारपुर में अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
राजगढ़ – शासकीय कन्या उ. मा. वि.राजगढ़ धार की छात्राओं खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता एथलेटिक्स में अपने खेल कौशलों का प्रदर्शन किया.उक्त जानकारी देते हुए अश्विनी दीक्षित (व्यायाम अनुदेशक) कन्या राजगढ़ ने बताया कि 30 छात्राओं ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सरदारपुर में भाग लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता एथलेटिक्स में 15 खिलाड़ियों चयनित हुई. जिसमें छात्राओं ने लॉन्ग जंप,हाई जंप ऊंची कूद, 100 मीटर दौड़, 400 मी, 200, 600 मीटर दौड़,गोला फेंक,भाला फेंक में अपने-अपने स्पर्धा में उत्कर्ष प्रदर्शन किया. वहीं दूसरे दिन जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपने उत्कर्ष प्रदर्शन कर संस्था को गौरवान्वित किया
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुनील ओस्तवाल, श्रीमती संगीता पाठक, श्री विष्णु रघुवंशी, राकेश सिसोदिया,ऋतू बघेल, हेमलता परवार एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने कोच अश्विनी दीक्षित एवं समस्त खिलाड़ियों को और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी