कमरी डॉड़ में रामलीला देखने आए युवकों को रामलीला समिति व नव युवक पुजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह से पिटकर किया घायल।
म्योरपुर सोनभद्र/विजय कुमार यादव
म्योरपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़री टोला कमरी डॉड़ में चल रहे रामलीला मंचन के दौरान बराई डॉड़ से रामलीला देखने आए युवकों को नव युवक पुजा सेवा समिति व रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बुरी तरह से पिटकर किया घायल ख़बर लिखे जाने तक मिली सुचना के अनुसार घायल यूवकों की मेडिकल जांच हो चुकी है।इतनी बड़ी घटना से लोगों में फैली दहशत ग्रामीणों का कहना है कि जब इस टोले में कोई भी कार्य क्रम होता है तो मारपीट होना तय होता है क्योंकि दोनों समितियों के द्वारा जिम्मेदारी निभाने में असफल रहती है। जहां पर देखा जाए तो सरकार के नियमों का पालन न करते हुए धाजियां उड़ाई जा रही है इस रामलीला में हुई घटना की जिम्मेदारी दोनों समितियां मिलकर नही निभा पाई इस घटना की जिम्मेदार कौन होगा।दोनो समितियों का कहना है मारपीट होता रहेगा इसी तरह कार्यक्रम चलता रहेगा ।