*आदर्श दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में रामलीला का मंचन शुरू*
*मां दुर्गा का पट खोलने के साथ ही रामलीला का मंचन शुरू पहले दिन नारद मोह के साथ शुरू हुई लीला*
*कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम चौकी प्रभारी दल बल के साथ रहे मौजूद*
*सोनभद्र*/संतेश्वर सिंह/जितेंदर तिवारी
सोनभद्र विकास खंड नगवां के हनुमान तिराहा निपनिया सिकरवार पर आदर्श दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है रात्रि में मां दुर्गा के पट खोलने के साथ ही लीला का मंचन शुरू किया गया पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया ।
आप को बता दें कि आदर्श दुर्गा पूजा समिति द्वारा लगातार कई वर्षों से हनुमान तिराहा दुल्लहपुर मोड़ पर दुर्गा पूजा का शानदार आयोजन किया जाता है जिसमे प्रसिद्ध रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का बहुत सुन्दर मंचन किया जाता है राम जन्म से लेकर रावण बद्ध तक का मंचन किया जाता है।
आदर्श दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम कई वर्षों से नरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर पट खोलने के साथ भव्य रामलीला का मंचन शुरू किया जाता है जिसमे हमारे समिति के सभी सदस्यों की मतवपूर्ण भूमिका होती है समिति के प्रमुख सदस्य इस प्रकार है प्रबंधक भोला मिश्र, संरक्षक परमानंद सिंह, सह संरक्षक ग्राम प्रधान नंदना प्रधान प्रतिनिधि अशोक सिंह, अध्यक्ष रोहित सिंह यादव, उपाध्यक्ष श्यामनारायण यादव, सह उपाध्यक्ष पूर्व ग्राम प्रधान नंदना अमरजीत, कोषाध्यक्ष अशोक जयसवाल, सह कोषाध्यक्ष राम अवध यादव, सचिव क्षेत्र पंचायत सदस्य सिकरवार लल्लू खरवार, सचिव शशिकांत यादव, महासचिव आलोक केशरी, महामंत्री मकरध्वज यादव,मालिक चंद यादव आदि लोग है।
रामलीला देखने के लिए दूर दूर से लोग आकर लीला का आनंद लेते देखे गए पूरा पंडाल दर्शको से भर गया।
कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस चौकी सरई गढ़ के प्रभारी आशुतोष राय दल बल के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।