Advertisement

एंजिल पब्लिक स्कूल खमरा में हुआ सिकल सेल तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लोकेशन खमरा जिला छिंदवाड़ा एमपी

ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा

खमरा की खास खबर

एंजिल पब्लिक स्कूल खमरा में हुआ सिकल सेल तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


खमरा न्यूज़ शासन के निर्देश अनुसार किसी भी व्यक्ति में हीमोग्लोबिन की कमी तथा सिकल सेल बीमारी का परीक्षण करने हेतु समय समय पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज एंजिल पब्लिक स्कूल खमरा में बच्चो में हीमोग्लोबिन तथा सिकल सेल बीमारी का परीक्षण करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के पूजन के पास पश्चात स्वास्थ्य विभाग तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा प्रत्येक छात्र का स्वास्थ्य परीक्षण किया शिविर के अंत में संस्था संचालक के द्वारा छात्र छात्राओं को सिकल सेल बीमारी के बारे में अवगत कराया गया तथा हीमोग्लोबिन कि कमी से होने वाले रोगों कि जानकारी प्रदान की गई स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए संस्था प्रमुख प्रवीण जैन जी के द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी आशा कार्यकर्ता एवम् समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया

गया तथा भविष्य में इस तरह के शिविर संस्था में आयोजित कर छात्र छात्राओं में होनी वाली बीमारी के लक्षण एवम् रोकथाम बारे में अवगत कराया जाएगा शिविर में मुख्य रूप से विद्यालय की उपप्राचार्य रीना जैन विशाल जैन आशा साहू प्रियंका चौरिया वेष्णवी पलखानिया पूर्वी वर्मा आस्था नामदेव मुस्कान पाल सोनम देहरिया पवन कुमारी वर्मा आधीर सोनी एवम् समस्त स्टाफ का सहयोग रहा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!