जौनपुर : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर, सहायक अभियंता व जलनिगम, नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों का निरक्षण किया और रोड निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा कल तक बचे हुए कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष महासचिव तथा पूर्व अध्यक्ष की उपस्थित में सद्भावना पुल के निकट स्थित विसर्जन स्थल पर निर्मित कुंड का भी निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।