• गोरखपुर में मस्जिद के पास से DJ बजाते हुए दुर्गा प्रतिमा ले जाने पर विवाद।
・तोड़फोड़: कार्रवाई की मांग पर अड़े श्रद्धालु
महराजगंज/गोरखपुर : जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र स्थित भटहट कस्बा के पास करमहां बुजुर्ग गांव में माता दुर्गा की प्रतिमा जुलूस के दौरान मस्जिद के पास से साउंड सिस्टम बजाते हुए ले जाने पर विवाद हो गया। गैर-हिंदू युवकों ने विवाद करते हुए डीजे सिस्टम का तार तोड़ दिया और श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन भी छीन कर तोड़ दिए। मुकामी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग गांव में शनिवार की रात करीब 10 बजे श्रद्धालु माता दुर्गा की प्रतिमा जुलूस के साथ लेकर मस्जिद के बगल से जा रहे थे। दुर्गा प्रतिमा के जुलूस के साथ डीजे बजाने पर आपत्ति जताते हुए एक विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया।
विरोध करने पर चार-पांच श्रद्धालुओं का लोगों ने मोबाइल फोन छीन कर तोड़ दिए।
घटना की सूचना पर भटहट चौकी प्रभारी शशि किरण सिंह मयफोर्स घटनास्थल पहुंचकर मामले के शांत कराने में जुट गए। श्रद्धालु आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने से भी इनकार कर दिया है।करमहां बुजुर्ग निवासी ध्यानचंद मद्धेशिया ने बताया है कि वे प्रतिवर्ष प्राथमिक विद्यालय के पास दुर्गा प्रतिमा स्थापित कराते हैं। गुलहरिया थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोले से दुर्गा प्रतिमा लेकर ग्रामीण एवं श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ आ रहे थे। लेकिन गांव के रास्ते में पड़ने वाले मस्जिद के करीब पहुंचे ही थे कि, अचानक एक विशेष समुदाय के कुछ युवक ट्राली पर चढ़ गए,और उपद्रव करते हुए डीजे साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिए। विरोध करने पर साथ चल रहे श्रद्धालुओं का उपद्रवी युवकों ने मोबाइल फोन छीन कर तोड़ने के साथ मारपीट भी करने लगे।
श्रद्धालुओं ने दुर्गा प्रतिमा घटनास्थल पर ही रोक कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। गुलहरिया पुलिस आरोपित युवकों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देकर श्रद्धालुओं से प्रतिमा स्थापित कराने का प्रयास कर रही है।लेकिन खबर लिखे जाने तक बात नहीं बन सकी।