• विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने रामलीला मैदान का किया लोकार्पण।
दिनांक 06/10/2024
स्थान -रामलीला स्थान
चन्दौली/ कमालपुर : स्थानीय कस्बा में ऐतिहासिक रामलीला सन 1892 से निरंतर चला आ रहा है।पौराणिक धरोहर को बरकरार रखते हुए कस्बा का रामलीला सन 2012 में गांव के लोगों द्वारा सर्व सम्मति से 17 लोगो की कमेटी बनाकर रजिस्ट्रेशन कराया गया।रजिस्टर्ड रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय, उपाध्यक्ष बसंत मिश्रा संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष गणेश अग्रहरी तथा प्रबंधक संजीवन मिश्रा बनाए गए। इसके पहले भी रामलीला शुरू होने से पहले गांव के लोग इकट्ठा होकर सर्व सम्मति से हरिबंश उपाध्याय को अध्यक्ष मनोनित कर रामलीला होता रहा है।अपने व्यक्तित्व व्यवहार से समिति सांसद,विधायक,जिला पंचायत जैसे लोगों से धन इकट्ठा कर आज कमालपुर की रामलीला खुले आसमान में नही बल्कि छत के नीचे होती है। इसी कड़ी में रामलीला के सुंदरी करन के नाम पर समिति के अध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय ने ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह से निवेदन कर 18 लाख रुपए अनुमोदन कराएं। काफी दिनों से चल रहे कार्य संपन्न होकर रविवार को विधायक सुशील सिंह व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने मौके पर पहुंच कर फीता काट कर रामलीला मैदान सुंदरीकरण का लोकार्पण किए।मौके पर रजिस्टर्ड रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरिवंश उपाध्याय,गणेश अग्रहरि,बसंत मिस्रा,संजय मिश्रा, संजीवन मिस्रा व सदस्य गण के साथ साथ खेला करने वाली कमेटी के अध्यक्ष सुदामा जायसवाल,रितेश पांडेय,नौरंग गुप्ता, विकास गुप्ता व कमेटी के सदस्य के अलावा नीरज अग्रहरि पत्रकार,लल्लन रस्तोगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता,दिलीप त्रिशुलिया,सौरभ दुबे,गोविंद दुबे,मनीष मौर्य,अभिषेक अग्रहरि,अशोक अग्रहरि,महेश अग्रहरि,भारत रस्तोगी,राकेश सिंह,संजय रस्तोगी,शिवजी वर्मा सुकेश मिश्रा,शुभम दुबे,विजय मौर्य,पप्पू दुबे आदि रहे।