जयपुर ग्रामीण
ब्यूरो – रमाकांत भारद्वाज
भौमियां जी महाराज जागरण
ग्राम लूनियावास गाँव मे श्री भौमिया जी महाराज का रविवार को जागरण किया गया ।
लालचंद बांगड़ा ने बताया की इस शुभ अवशर पर भोमिया जी महाराज को स्नान करवा कर महाराज को पुष्प, मालाओ से दरबार सजाया गया इसी दौरान महाराज की पूजा अर्चना कर के हलवा एवं पुडी का भौग लगाकर सभी ग्राम वासियों को पंगत प्रशादी विवरण की गई और रात भर भजनो का आनन्द लिया गया। यह कार्यक्रम बांगड़ा टैन्ट हाउस के सौजन्य एवं नानराम जी, मूलचंद जी, शंकरजी, कैलाशजी, सीतारामजी समस्त पतालिया परिवार मौजुद थे