Advertisement

“कटनी : नवरात्र के पावन पर्व पर व्यापारियों के दुकानो की लाइट के भरोसे मे जगमगा रही शहर की सडके, विधुत विभाग कार्यलय अधिकारी मौन

“कटनी : नवरात्र के पावन पर्व पर व्यापारियों के दुकानो की लाइट के भरोसे मे जगमगा रही शहर की सडके, विधुत विभाग कार्यलय अधिकारी मौन

 

कटनी जिला प्रशासन द्वारा शहर में हर त्यौहार पर्व मे शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिला प्रशासन विधुत सेवा के लिए नगर निगम विभाग और विधुत विभाग को शांति समिति की बैठक आयोजित कर शामिल किया जाता है, जिसमे शहर में त्यौहार पर्व में किसी भी प्रकार कोई कमी न रहे इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सरकारी कार्यलयों में शासकीय अधिकारियो की बैठक आयोजित की जाती है, जिसमे आवारा तत्वों की गुंडागर्दी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रभारीयों व शहर में जगमगाहट के लिए विधुत विभाग अधिकारी को भी शामिल किया जाता है लेकिन विधुत विभाग अधिकारी के कार्य में कही ना कही कमी नजर आती है, जैसा कि हम आपको बता दे कि इस नवरात्र के पावन पर्व पर जहाँ शहर में विराजी माँ जगत जननी के दर्शन के लिए निकले श्रद्धांलुओ को रात्रि के समय पर विधुत विभाग की कमी आई नजर नगर निगम व विधुत विभाग के द्वारा लगाए गए विधुत पोल मे लगी लाइट रौशनी देने में नाकाम रही , दूकानदारो की दुकानो में लगी लाइटस बनी शहर में पैदल चल रहे जनमानस व वाहनों में सवार चालकों के आवागमन पर बना सहारा दुकानों की लाइट्स से जगमगाया शहर और विधुत पोल की बन्द रही लाइट।”
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेंद्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 81033 06266 एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!