संत कबीर नगर के ग्रामीण क्षेत्र की बिटिया ने नीट की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम क्या रोशन*मंत्री श्री राम चौहान ने दी बधाई l
न्यूज़ रिपोर्ट~राघवेन्द्र राय
संत कबीर नगर
*जनपद संत कबीर नगर के नगर पंचायत हैंसार बाजार में , विद्यावती देवी कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक दिनेश चंद्र राय की सुपुत्री अदिति राय ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है सूचना पाते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ने लगी, मंत्री श्रीराम चौहान ने उनके आवास पहुँच कर बधाई दिया l क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोगों ने पहुंचकर उन्हें बधाई दिया, नगर पंचायत अधिकारी हैसर बाजार उमेश चंद्र ने पुष्प भेंट कर शुभकामनायें दिया, इस अवसर नगर पंचायत अधिकारी ने कहा की परिश्रम करके ही ऊंचाइयों को प्राप्त किया जा सकता है व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए अगर परिश्रम सही तरीके से किया गया है तो सफलता अवश्य मिलती है

हैंसर मण्डल के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाण्डेय ने उनके आवास पहुँच कर उन्हें बधाई दिया,इस अवसर पर डॉक्टर अदिति राय की मां श्रीमती पूनम राय उनके भाई इंजीनियर अभिज्ञान राय विद्यालय के शिक्षक प्रदीप यादव, रामप्रवेश, नंदिनी, शिवांगी, अंजनी,ज्योति, विद्यालय अभिभावक ग्राम प्रधान सुरेश चौहान,रामस्वरूप, राम प्रकाश,कंप्यूटर प्रशिक्षक शुभम गुप्ता,पूर्णमासी,सहित विद्यालय के बच्चे ने भी पुष्प देकर दिया बधाई l















Leave a Reply