न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव
कुंभराज गायत्री कॉलोनी में लगी बहुत आकर्षक माता की
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना कुंभराजगायत्री कॉलोनी वार्ड नंबर 5 कुंभराज में लगी बहुत आकर्षण दुर्गा माता की झांकी जो पुरे जिले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है मूर्ति 10, फिट ऊंची और 14 फिट चौड़ी दुर्गा माता अपने रथ पर विराजमान है उस रत को संकट मोचन हनुमान जी चला रहे हैं माता जी की सुंदरता और मुस्कुराहट ने श्रद्धालुओं का दिल जीत हुआ है यह आकर्षण झाकी गायत्री कॉलोनी झांकी समिति द्वारा वार्ड नंबर 5 कुंभराज कन्या शाला स्कूल गेट के सामने लगाई गई है जिसे देखने के लिऐ हजारों की संख्याओं में श्रद्धालु आ रहा है झांकी समिति वालों का कहना है यह झांकी पहली बार यहां लगाई गई है और हमेशा इसी तरह से निरंतर हर वर्ष झांकी लगती रहेगी और आकर्षण का केंद्र बनेगी आप सभी देशवासियों को जय माता दी