रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता ने कालेज छात्रों को अभिमन्यु बनने की दिलाई शपथ
कुक्षी ,( धार ) – पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 03/10/2024से 12/10/24 तक बालिकाओं/महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु” संचालित किया जा रहा है एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता,टी आई राजेश यादव,si उर्मिला रावत ने सुसारी कालेज परिसर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद कर एकत्र छात्र, छात्राओं , शिक्षक को”मैं हूं अभिमन्यु अभियान” की जानकारी देते हुए बताया कि समाज में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध,व्याप्त बुराइयों जैसे – नशा, दहेज हत्या, रूढ़िवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में प्रत्येक पुरुष को अभिमन्यु की तरह अपनी सकारात्मक भूमिका निभा कर महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हो रहे विभिन्न प्रकार के अपराधों की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए, sdop सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक पुरुष को आगे आकर प्रत्येक महिला को अपनी बहन, बेटी,मां के समान मानना चाहिए और यदि उनके खिलाफ कोई अपराध होते हैं तो अभिमन्यु की तरह आगे आकर उनका बचाव करना चाहिए, टी राजेश यादव ने महिलाओं का गौरवमई इतिहास, भारतीय इतिहास में सफल हुई महिलाओं की कहानी सुना कर उनको मोटिवेट किया और अपने आप को मजबूत रहने के लिए बताया, si उर्मिला रावत ने गुड टच बेड टच के साथ महिला हेल्पलाइन नंबर , चाइल्ड लाइन नंबर के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में एसडीओपी सुनील गुप्ता टीआई राजेश यादव, si उर्मिला रावत ,asi निलेश मालवीय, आर जितेंद्र कुशवाह,कालेज के प्राचार्य डा.आर. एल.गर्ग , डा. विनोद वर्मा , डा. सुशीला सोलंकी , डा. दिलीप माहेश्वरी, डा. इंदिरा परमार, डा.राजेंद्र सिसोदिया , डा. आशीष वर्मा, डा.ज्योति , प्रो. सीता मंडलोई सहित 200 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विनोद वर्मा ने किया एवं आभार प्रोफेसर दिलीप माहेश्वरी ने व्यक्त किया