कोटपूतली-बहरोड़ के नये पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने सम्भाला कार्यभार
विगत 22 सितम्बर को हुआ था स्थानान्तरण
एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
कहा :- हरियाणा के अन्तर्राज्यीय बॉर्डर से हो रहे अपराध की होगी विशेष निगरानी

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नये पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने गुरूवार को नवरात्र के प्रथम दिन विधिवत् रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। ऐसे में नवरात्र के प्रथम दिन गुरूवार को वे कोटपूतली उनका वर्ष 2017 में आरपीएस से आईपीएस पद पर प्रमोशन हुआ था। एसपी दुष्यंत के यहाँ पहुँचते ही पुलिस जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं कोटपूतली एएसपी नेमसिंह, नीमराणा एएसपी शालिनी राज, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र बुरडक, डीएसपी विराटनगर रोहित सांखला, कोटपूतली एसएचओ राजेश शर्मा समेत विभिन्न अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नवगठित जिले के हालातों व कानून व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक फीडबैक भी लिया। प्रैस से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ जिला एक नवगठित जिला है जो कि हरियाणा व दिल्ली की अन्तर्राज्यीय सीमाओं से लगा हुआ है। ऐसे में अन्तर्राज्यीय सीमाओं से होने वाले अपराध व बदमाशों की विशेष निगरानी व चौकसी रखते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा महिला अपराधों पर रोकथाम के विशेष निर्देश दिये गये है। जिसको लेकर भी पुलिस पुरी तरह से सक्रिय होकर कार्य करेगी। सोशियल मीडिया पर होने वाले अपराधों, गलत पोस्ट आदि को लेकर सक्रिय साईबर टीम कार्य कर रही है। ऐसे अपराधों को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एसपी ने अवैध हथियारों एवं सोशियल मीडिया के माध्यम से उन्हें बढ़ावा देने को लेकर भी सख्त कार्यवाही की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों को बढ़ावा देने वालों पर विशेष निगरानी की जा रही है। जिन्हें किसी भी सुरत में बक्शा नहीं जायेगा।
















Leave a Reply