• जय उमा महेश माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा अमावस्या के उपलक्ष में बालिकाओं को भोजन करवाया एवम् फ्रूट जूस वितरित किए।
नोखा : जय उमा महेश माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मोहनपुरा टंकी के पास चल रहे सेवा भारती केंद्र में अमावस्या के उपलक्ष में बालिकाओं को भोजन करवाया फ्रूट जूस वितरित किए गए । सरोज जी राठी ज्यादा राधा मनी चितलंगी द्वारा दीप प्रज्वलन करके विधि व्रत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्था की शिक्षिका मधु द्वारा भोजन मंत्र करवाया गया।कोषाध्यक्ष शांति मुंद्रा उपाध्यक्ष मैना तापड़िया, सरिता तापड़िया, लक्ष्मी तोषनीवाल, सरिता चांडक, कुसुम राठी, किरण मुंद्ररा आदि ने सहयोग किया।